जरूरी नहीं आप केवल कृष्णपाल गुर्जर और महेंद्र प्रताप में से कोई एक चुनें, इनके अलावा 22 और भी उम्मीदवार लड़ रहे हैं फरीदाबाद पलवल से सांसद बनने के लिए चुनाव- बहुत सारे नागरिकों को लगता है की उनको या तो मोदी जी को जिताने के लिए बीजेपी उम्मीदवार श्री कृषणपाल को वोट देना है या फिर उनको हराने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार श्री महेंद्र प्रताप सिंह को वोट देना है जबकि ऐसा नहीं है. संविधान के हिसाब से ये समय है जनता को अपनी मर्जी चलाते हुए किसी भी लायक उम्मीदवार को चुन कर लोक सभा में भेजने का. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सांसद पर यानी MP बनने के लिए इस बार ( वर्ष 2024 ) के चुनावों में कुल 24 उमीदवारों ने परचा भरा है जो की चुनाव आयोग के हिसाब से MP बनने योग्य हैं. आप इनमे से किसी को भी अपना मतदान कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों के चेहरे इस प्रकार हैं - Atul Bharat Bhushan Koli Brijabala Girraj Gyan Chand Bainsla Hari Shanker Rajvans Kishan Thakur Krishan Pal Lekhram Dabang Mahender Pratap Singh Mahesh Pratap Sharma Nalin Hooda Neeraj Jatav Pandit Sumit Kumar Sharma Rajesh Gautam Randheer Singh Alias Dhee...